-प्रशासन ने लोगों को किया अगाह
मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज ( संतोष गिरी )
मीरजापुर, जिले में इन दिनों सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। योजना में नगदी का लाभ पाने के चक्कर में कई लोग फंस भी जा रही है। ऐसी शिकायत मिलने पर अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए है। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नाम पर भी इन दिनों फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस योजना के नाम पर एक लाख रूपया की सहायता प्रदान किए जाने से सम्बन्धित फर्जी आवेदन फार्म कतिपय लोगों द्वारा वितरित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया है कि उक्त योजना में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा नगद भुगतान किए जाने का किसी भी प्रकार का प्राविधान नहीं है, परन्तु इस योजना के तहत पर नगद अनुदान के नाम पर अवैधानिक रूप से आवेदन फार्म के वितरण में कतिपय लोग सम्मिलित है तथा अब तक जनपद से इस प्रकार के कई पंजीकृत फार्म महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित किए जा रहे है जो अवैधानिक और फर्जी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि उक्त योजनान्र्तगत आवेदन कदापि न करें और ना ही आवेदन के लिए किसी व्यक्ति को पैसें दे अन्यथा ऐसी स्थिति में ऐसे व्यक्तियों एवं आवेदनकर्ताओं के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
Post a Comment
Blogger Facebook