Ads (728x90)


- सदर तहसील का हाल


मीरजापुर।(आशीष तिवारी) तहसील दिवसों में आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की की बातें की जा रही हैं वहीं तहसील दिवसो तक शिकायत पत्र ही पहुंचाने में लोगों को भारी दुव्र्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह हकीकत सिर्फ सदर तहसील का ही नहीं जनपद के समस्त तहसीलो का बना हुआ है। शिकायती पत्र जमा कर मुहर लगवाने के साथ ही पुनः रसीद प्राप्त करने में लोगों को धक्का मुक्की का शिकार होना पड़ रहा हैं। यदि ऐसे दुव्र्यवस्थाएं महिलाओं व बुजुर्गो को झेलना पड़े तो फिर बात सोंचने योग्य है। सरकार महिलाओं व बुजुर्गो का सम्मान किये जाने की बात करती है पर आयोजित ऐसे तहसील दिवसों में जनपद के किसी भी तहसील में महिलाओं व बुजुर्गो के लिए अलग से शिकायत पत्र पंजीयन कराने की कोई व्यवस्था नहीं। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को अयोजित तहसील दिवस के दौरान सदर में देखा गया। लोग चिलचिलाती धूप में कतारबद्ध हो जहां अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रहे थे वहीं काउण्टर के चारो तरफ से लोगो की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान महिलाएं व बुजुर्ग धक्का-मुक्की के शिकार हो रहे थे। जबकि इसी तहसील दिवस में कई थानो के जिम्मेदार लोग बैठे रहे।





Post a Comment

Blogger