Ads (728x90)

लखीमपुर खीरी ( मोहम्मद रिजवान ) मोहम्मदी लखा गुरुद्वारे के पास कार और एक मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हुए इन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया घायलों में ज्ञानी उम्र 28 साल दो Alto गाड़ी का चालक था परसपुर का बताया जा रहाहै दो की शिनाख्त घायलों की नहीं हो पाई हैमोटरसाइकिल सवार चालक की मौत हो गई मोटरसाइकिल से मिले कागज में शाहजहांपुर के द उदा पुर का निवासी अंकित है मोटरसाइकिल नंबर 27D7N5042 है कोतवाल गुलाब शकर पाडे ने धटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली





Post a Comment

Blogger