Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत मानकोली नाका क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन इमारत के बांधकाम हेतु बांबूं की परांची बांधने के लिए मोटरसाइकिल द्वारा वायर लेकर जाते समय पीछे सेे तेजगति से आने वाले कंटेनर ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गए इस प्रकार की घटना शुक्रवार रात्रि मुंबई नाशिक महामाार्ग पर मानकोली नाका स्थित अंजूर पेट्रोल पंंप के समीप घटित हुई है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिपेश प्रमोद गायकवाड ( 31 निवासी .खारेगांव,ठाणे ) नाामक मोटरसाइकिल चालक की मृत्यू तथा रोशन अशोक पाटिल ( 19 निवासी . दिवा ,मुंब्रा ) नामक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनकी प्रकृती अत्यवस्थ होने के कारण इन्हें लाईफ लाईन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है. यह दोनों एक बिल्डर के पास काम करते थे, जो अंजूर रोड पर निर्माणाधीन इमारत के बांधकाम केे लिए बांबू की परांची बांधने हेतु मोटरसाइकिल द्वारा वायर ( तार ) लेकर आरहे थे . जैसे ही अंजूर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे कि तेजगति से आने वाले कंटेनर ने जोरदार ठोकर मार दिया। उक्त सडक दुर्घटना में दिपेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा रोशन गंभीर रूप से घायल हो गए । इस सडक दुर्घटना प्रकरण में कंटेनर चालक प्रेमकुमार गुप्ता ( 45 रा. उ प्र ) को नारपोली पुलिस स्टेशन के एपीआय एस.बी.कुंभार ने घटनास्थल पर ही हिरासत में लिया तथा तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Blogger