आरे का दौरा करने की मांग करते हुवे प्रस्ताव आगे ढकेलने में भाजपा को सफलता
मुंबई / संवाददाता
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण प्रकल्प मुंबई मेट्रो ३ प्रकल्प के लिए आरे की हरियाली पट्टे की ३३ हेक्टर जगह आरक्षित की जानेवाली है. इस मामले में महापालिका की सुधार समिती में आये हुवे प्रस्तावपर शिवसेना के एक भी सदस्यने विरोध न करते हुवे चुप्पी साधी. वही भाजपा की उज्वला मोडक ने आरे का दौरा करने की मांग को मान्य कर इस प्रस्ताव को आरक्षीत रखकर इस प्रस्ताव को आगे ढकेलने में भाजपा को सफलता मिली है.
नरिमन पॉइंट से अंधेरी सिप्झ तक चलने वाली मेट्रो-३ के कारशेड के लिए आरे में जगह निश्चित की गई है. मुंबई के प्रस्तावित विकास नियमावली में कारशेड के लिए जगह आरक्षण रखा गया है. आरे की कुल जमीन में से ३३ हेक्टर जगह मेट्रो कारशेड, वर्कशॉप, वाणिज्य सी १ प्रयोग करने के लिए आरक्षित करे यह प्रस्ताव नगर विकास विभागने महापालिका के पास भेजा है. नगर विकास विभागने किये सुचना पर महानगर पालिका ने आरे का आरक्षण में बदलाव करने का प्रस्ताव सुधार समिती की बैठक के सामने पेश किया गया. इस प्रस्तावपर शिवसेना और कॉंग्रेस विरोध करेगी यह भाजपा की उज्वला मोडक ने आरे का दौरा करने की मांग पर यह भेट प्रस्ताव आगे ढकेलने की मांग की.
और कॉंग्रेस के अशरफ आझमी ने मुंबई में खाली भूखंड 6 से 8 प्रतिशत होना चाहिए था लेकिन अब सिर्फ डेड से दो प्रतिशत जगह खाली बची है. सभी जगह सीमेंट का जंगल खड़ा बना हुवा है. वातावरण के साथ छेड छाड़ कीये जाने से मुंबई का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा है. आरे की हरित पट्टे की जमीन पर पेड़ काटने पर तापमानामें और बढ़ोत्तरी होने वाली है अगली पिढीको आप क्या देनेवाले है इसका विचार करे. मेट्रो के लिए प्लानिंग कमिटीने सात जगह का सुझाव दिया था फिर सिर्फ आरे के लिए क्यो जोर दिया जा रहा है. यह सात जगह कौनसी ? कांजुर की जगह का प्रस्ताव था फिर उसपर विचार क्यो नही हुवा ? इसकी जानकारी समिती को दे यह मांग
अशरफ आझमी ने किया. इस दरम्यान भाजपाने दौरे की मांग को अनंत नर ने मंजूर किया.
बॉक्स
दौरे से कुछ फर्क नही पड़ता
……
आरे की जगह मेट्रो को दिए जाने का शिवसेना का विरोध था आज भी है और आगे भी रहने वाला है. समिती की बैठक में एकाध सदस्यने दौरे की मांग करने पर दौरा करना पड़ता है. उसी तरह भाजपा की दौरे की मांग मान्य की गई है. आज तक इस तरह के दौरा करने के बाद कोई भी निर्णय बदला नही है. आरे की जगह मेट्रो को दिए जाने के लिए विरोध इसके बाद भी कायम रहेगा...
अनंत नर
सुधार समिती अध्यक्ष
Post a Comment
Blogger Facebook