Ads (728x90)

कन्नौज ( अनुराग चौहान )  कोर्ट में गवाही देकर निकले युवक को विपक्षियों ने पीटकर घायल कर दिया और धमकी दी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना तालग्राम के गढिया सकरहनी गांव निवासी रामपाल सिंह पुत्र महेष सिंह ने तहरीर में कहा कि 4 मई 2017 देाहपर करीब 3 बजे न्यायालय से गवाही देकर बाहर निकला। तभी गांव के ही निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र गंगा सिंह, गोविन्द पुत्र रमेष सिंह, दीपू पुत्र नीलू व सोनू आ गए और धमकी देते हुए कहने लगे कि तुम्हारी गवाही अभी पूरी नहीं हुई है। अगर आगे की गवाही मेरे पक्ष में नहीं की तो। इतना कहकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात, घूसों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Post a Comment

Blogger