Ads (728x90)

बदौसा / बांदा ( संतोष कुशवाहा ) अतर्रा तहसील के मौजा चन्दौर में आवाद ग्राम गर्गपुर आजादी के 70 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव में अभी तक विजली और पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों नें गांव के विद्यूतीकरण कराने की मांग भाजपा सरकार से की है।

मालूम हो कि अतर्रा तहसील में आवद ग्राम गर्गपुर अंश चन्दौर के लोगों नें बताया कि उनके गांव में आजादी 70 साल बाद भी किसी भी सरकार नें उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने के लिए कार्य नहीं किया। सभी गावांे में बिजली पहंच गयी मगर उनके गांव का आज तक विद्यतीकरण नहीं कराया गया। गांव की आवादी 1000 से भी अधिक है। बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों कहा कि आजादी से आज तक सभी नें उनके बोट लेने के अलावा कुछ भी नहीं किया। गांव मवेशियों के पीने के पानी की भारी किल्लत है। क्षेत्र में एक भी नलकूप नहीं है। नहर का पानी भी नहीं पहुंचता है।

गांव के बुजेन्द्र कुमार याज्ञिक सहित एक सैकड़ा ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को गर्गपुर मजरे की बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव का बिद्यतीकरण कराने की मांग की है।




Post a Comment

Blogger