Ads (728x90)

कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।

कन्नौज। जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जहां किसानों ने कृषि संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।

किसान दिवस के मौके पर जिला उद्यान अधिकारी मुन्नालाल यादव ने कहा कि किसानों के लिए आम और अमरूद के वृक्ष उचित मात्रा में उपलब्ध हैं। इसका रोपण करने वाले किसानों को उचित सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी का उपयोग सही प्रकार से करें। खेतों में पानी की खपत कम करने के लिए विभाग द्वारा दिए जा रहे स्प्रिंकलर व ड्रिल का प्रयोग करें। गर्मी के मौसम में पषुओं का टीकाकरण कराएं और हरे चारे के साथ सूखा चारा भी दें। जिससे दुधारू पषु की उत्पादकता बढेगी। कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह ने पषुओं से संबंधित बीमारी व कृषि संबंधी अनेकों प्रष्नों के जवाब देकर किसानों को जागरूक किया। भूमि संरक्षण के तहत विकासखण्ड तालग्राम व जलालाबाद में क्रमषः 22 व 18 जलाषय ग्राम प्रधान द्वारा खुदवाए जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने शीतग्रहों में तौल की उचित व्यवस्था लाकर किसानों की समस्याओं को दूर करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि समस्या होने पर किसान मोबाइल नंबर 9935241173 पर संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने दो दिनों में दो हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही। उन्होंने नलकूपों की मरम्मत कराने के निर्देष दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देष दिए। इस अवसर पर कृषि निदेषक ने खरीफ तथा रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने के निर्देष दिए। इस दौरान सीडीओ उदयराज यादव व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।





Post a Comment

Blogger