Ads (728x90)

 
लाखों रुपये की सामग्री की गयी नष्ट, पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित खाड़ी के किनारे बसे केवडी गाँव के जंगल में देसी दारू की अवैध भट्ठी पर छापा मार कर तालुका पुलिस ने देसी दारु बनाने की लाखों रुपये की सामग्री नष्ट कर दारु माफिया की कमर तोड़ दी है | उक्त छापामारी में भिवंडी तालुका पुलिस ने प्रवीण जोशी, आनंद पाटिल, सुरेश पाटिल, गोविन्द पाटिल व रामचंद्र पाटिल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है |



ज्ञात हो कि ठाणे और भिवंडी के बीच स्थित खाड़ी के किनारे जंगलों में देसी दारु का अवैध व्यवसाय करने वाले दारु माफिया द्वारा अवैध दारु की भट्ठी लगा कर बड़े पैमाने पर देसी दारु तैयार की जाती है | खाड़ी के किनारे तैयार की जाने वाली देसी दारु मुंबई, ठाणे, कल्याण, भिवंडी सहित अन्य शहरों में चोरी से बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जाती है | भिवंडी तालुका ग्रामीण क्षेत्र स्थित केवड़ी गाँव में खाड़ी के किनारे जंगलों में देसी दारु की अवैध भट्ठी चला कर शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में दारु बनाने की गुप्त जानकारी भिवंडी तालुका पुलिस को मिली थी | उक्त प्रकार की सूचना मिलते ही तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनाजी क्षीरसागर ने ए पी आई राजीव पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक चेतन पाटिल, प्रशांत तायडे, सहित पुलिस दल के साथ छोटी नाव पर सवार होकर केवड़ी गाँव के जंगलों के अन्दर जाकर छापा मारी की | इस छापामारी में पुलिस दल ने जंगल के झुरमुट में छिपाए गए 31 ड्रम में 7 हजार 750 लीटर दारु बनाने की सामग्री वाला घोल बरामद किया जिसकी कीमत 2 लाख 68 हजार 850 रुपये बताई गई है | पुलिस दल ने दारू बनाने की सामग्री को तुरंत नष्ट किया और अवैध देसी दारु बनाने के लिए जिम्मेदार केवडी गाँव के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है | बता दें कि भिवंडी तालुका पुलिस ने अवैध देसी दारु मुक्त अभियान अपने क्षेत्र में एक वर्ष से चला रहे हैं | एक वर्ष जारी इस अभियान के तहत पुलिस ने 13 लाख रुपये की देसी दारु बनाने की सामग्री जब्त करने में सफल हुुए है | देसी दारू बनाने के मामले में 130 मामले दर्ज कर इस अवैध देसी दारू के व्यवसाय से जुड़े 132 लोगों को गिरफ्तार किया है | तालुका पुलिस के इस अभियान में भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय देसी दारु माफिया की कमर तोड़ कर रख दी है | भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वपुुनि धनाजी क्षीरसागर ने बताया कि अवैध देसी दारुु व्यवसायियों के विरूद्ध यह अभियान और तेज होगा | देसी दारू की एक एक बूँद नष्ट की जायेगी | इस अवैध व्यवसाय से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई कर नियमानुसार कड़ी सजा दी जायेगी |

Post a Comment

Blogger