Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष तिवारी)
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खुलेआम मादक पदार्थो की बिक्री से युवा जिंदगियां बर्वाद हो रही है। थाना क्षेत्र के अधिकांश गंावों में नशे के हो रहे ऐसे कारोबार को लेकर क्षेत्र के बुद्धजीवियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। बुद्धजीवियों का मानना है कि पुलिस मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने की बात तो कर रही है पर यह खेल आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है। बताया जाता है गांजे का यह कारोबार थाना क्षेत्र के कई गांवो में अरसे से संचालित हो रहा है। इतना ही पूर्व में अघवार के पास कई कुंतल गांजा पकड़ाया था। गांजे के कारोबार में यहां से लेकर बिहार तक तार जुड़ा हुआ है। झिंगुरा रेलवे स्टेशन नजदीक होने से ऐसे कारोबार मेें चारचांद देखा जा रहा है। नशे से लेकर बिक्री तक के कार्य में छोटे से लेकर बड़े लोग कार्य कर रहे है।













Post a Comment

Blogger