Ads (728x90)

कन्नौज। दो पक्षों ने पुरानी रंजिष को लेकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सदर कोतवाली के कासिमपुर गांव निवासी सुखरानी पत्नी महादेव ने तहरीर में कहा कि सोमवार देरषाम करीब 8 बजे अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी गांव के लक्ष्मन पुत्र बाबूराम, दीपू, महेष, तोताराम पुत्रगण सेवाराम शराब के नषे में आए और पुरानी रंजिष को लेकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात, घूंसों व डंडों से पीटकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लक्ष्मन ने तहरीर में कहा कि सोमवार शाम अपने घर के दरवाजे पर था। तभी गांव के ऊधन, लच्छू, बहादुर पुत्रगण महादेव, मनोज पुत्र ऊधन पुरानी रंजिष को लेकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी-डंडों व लात, घूसांे से पीटा। बचाने आई बहन रामश्री पत्नी छोटेलाल व गांव निवासी महेष पुत्र सेवाराम को भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

-------------------------------------------

Post a Comment

Blogger