Ads (728x90)

हिन्दुस्तान की आवाज़ ब्यूरो चीफ़, बांदा।(सन्तोष कुशवाहा)।

सड़क दुर्घटना में घाल अधेड़ के उपार के दौरान दम तोड़नें पर आक्रोशित परिजनों व गामीणों ने शव को मार्ग में रख कर नरैनी करतल मार्ग को दो घंटे जाम किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसी तरह ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस नें एक्सीडंेट करने वाले वाहन को बरामद कर लिया है।

बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकेलवा निवासी रामसहाय विश्वकर्मा उम्र 50 साल एक सप्ताह पहले 8 मई को गांव की सड़क पर करते समय एक कार की टक्कर लगने से घायल हो गया था। घायल अवस्था में घायल बृद्ध को जिला अस्पताल बांदा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिसे कानपुर के लिए रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी।

कानपुर से शव गांव ले कर परिजनों के पहंुचने पर ग्रामीणों नें करतल नरैनी मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया। सड़क जाम किये परिजनों की मांग थी कि दुर्घटना करने वाली कार और चालक के विरुद्ध पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहंी हुई। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कराते हुए पीडित परिवार को पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाय। जाम की सूचना पर अजय सिंह पुलिस उपाधीक्षक नरैनी, अवधेश निगम तहसीलदार नरैनी, नेहाल अहमद कोतवाल नरैनी मौके पर पहंुचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने व आरोपी चालक और वाहन पकड़ने का आश्वासन दिया। तब जा कर उो घंटें की मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे से 11 बजे शव उठा कर मार्ग खोल दिया। पुलिस नें घटना की लिख-पढ़ी कर एक्सीडेन्ट करने वाले वाहन को बरामद करर लिया।




Post a Comment

Blogger