कन्नौज / सौरिख मृतक कासिब अली पुत्र शाह आलम जिसकी उम्र 7 वर्ष है निवासी आजाद नगर ये बच्चा आजाद नगर स्थित कन्या पाठशाला में कक्षा एक का छात्र है। कल तेज आंधी व् बारिश के कारण काशीराम कॉलनी के पास खेरे पर बिजली का तार टूट कर गिर गया था।
आज सुबह 8 बजे यह बच्चा खेरे पर खेलने गया तो नंगे पैर था और इसका पर टूटी हुई केविल पर पड़ गया और इसके करन्ट लग गया जिससे यह बच्चा बुरी तरह झुलस गया। घर बाले बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सौरिख ले कर आये जहाँ डॉक्टरों में बच्चे को मृत घोसित कर दिया।
मृतक के पिता शाह आलम प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करते है इनके दो लड़के थे बड़ा लड़का दानिश व् ये छोटा लड़का जिसकी आज मृत्यु हो गयी है। मृतक की माँ अजरा बेगम व् घर बालों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस बारे में जब बिजली विभाग से बात की गयी तो उन्होंने कहा की आप मामला दर्ज कराइये उसके बाद कार्यवाही कर जो भी आर्थिक सहायता होगी की जायेगी
आज सुबह 8 बजे यह बच्चा खेरे पर खेलने गया तो नंगे पैर था और इसका पर टूटी हुई केविल पर पड़ गया और इसके करन्ट लग गया जिससे यह बच्चा बुरी तरह झुलस गया। घर बाले बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सौरिख ले कर आये जहाँ डॉक्टरों में बच्चे को मृत घोसित कर दिया।
मृतक के पिता शाह आलम प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करते है इनके दो लड़के थे बड़ा लड़का दानिश व् ये छोटा लड़का जिसकी आज मृत्यु हो गयी है। मृतक की माँ अजरा बेगम व् घर बालों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस बारे में जब बिजली विभाग से बात की गयी तो उन्होंने कहा की आप मामला दर्ज कराइये उसके बाद कार्यवाही कर जो भी आर्थिक सहायता होगी की जायेगी
Post a Comment
Blogger Facebook