Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर महानगरपालिका चुुनाव का शहर में वातावरण है जिसमें तैैनाती की व्यवस्तथा केे चलते पुलिस के आशीर्वाद से अनेेक स्थथानों पर दारू अड्डे बडे पैमाने पर संचालित हैं। गौरतलब है कि शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कल्याया रोड नवीबस्ती क्षेत्र स्थित भारतीी अन्ना का दारू अड्डा है जहां गावठी दारू सेवन करने गए मजदूर की मृत्यू हो गई थी। उक्त घटना गत शनिवार सायंकाल घटित हुई थी .पुलिस के अनुसार शमसुद्दीन अब्दुल कादिर पठाण ( 45 निवासी . नवीवस्ती ) नामक मजदूर का अधिक दारू का सेवन करने से मृत्यु हुुई है। परंतु मृतक उर्दू स्कूल के पीछे भारतीी अन्ना के गावठी दारू अड्डे पर दारू का सेवन किया नशे में धुत शमसुद्दीन व अड्डा मालिक भारती अन्ना के दरम्यान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसकारण भारती अन्ना ने शमसुद्दीन को लातघूंसो से जमकर पिटाई कर गटर के चैम्बर पर फेंक दिया था जिससे उसके सिर पर गंभीर रूप से मार लगी थी। गंभीर रूप से घायल शमसुद्दीन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। परंतु शहर पुलिस स्टेशन द्वारा आकस्मिक मृत्यु बताकर मामला रफ दफा करने का प्रयास किया जारहा था। परंतु उक्त घटना की चर्चा चारों तरफ होने के पश्चात शहर पुुलिस स्टेशन के वपुनि दिनेश कटके ने गंभीरता से लिया और जांच में सत्यता सामने आने से भारती अन्ना के विरुद्ध रविवार रात्रि के समय हत्या का मामला दर्ज कर लिया है परंतु आरोपी फरार होने में सफल हो गया है। इसकी विस्तृत जांच वपुुनि दिनेश कटके कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger