एसपी के निर्देष पर की जा रही ताबडतोड कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर
कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।कन्नौज। पुलिस अधीक्षक ने डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कडाई बरतने के निर्देष दिए हैं। जिसे लेकर गत दिनों से ताबडतोड कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर के निर्देषन में डग्गामार वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गत एक सप्ताह में दर्जनों वाहनांे को खामी मिलने पर सीज किया गया। इसके अलावा हजारों रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया। इससे डग्गामार वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने भी कई वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इधर उधर खडे पाए जाने वाले, ओवरलोड सवारियां भरने वाले और बिना अधिकृत लाइसेंस के वाहन चलाने वाले वाहनों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। अब डग्गामार वाहनों की खैर नहीं। पुलिस अधीक्षक के सख्त रूख को देखते हुए डग्गामार वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है। इसी सिलसिले में गत दिवस यातायात प्रभारी कमलेष यादव को पदमुक्त करते हुए सुबोध उपाध्याय को चार्ज सौंपा गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook