Ads (728x90)


सूचना पर पहुंची होती पुलिस तो बच सकती थी जान


मीरजापुर ( संतोष गिरी ) जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव निवासी किसान विजय आदिवासी 50 की बैंल के हमले में मौत हो गई। सुगापाख गांव निवासी विजय शुक्रवार को दोपहर में घोरावल थाना क्षेत्र के करसोता गांव में रिश्तेदारी में एक

विवाह समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। रजौहा चैराहे से जीप से कलवारी के लिए सवार हुए थे वह जैसे ही चैबेपुर गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से बाठे पटेल बैलगाड़ी लेकर आ गया। बताते है कि जीप क्रास करते समय बैल ने हमला बोल दिया परिणामस्वरूप विजय के पेट में बैंल का सिंग धंस गया जिससे विजय घायल होकर बुरी तरह से छटपटाने लगा। जानकारी होते ही मौके पर उसके परिजन भी आ गए और आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना सौ नंबर का डायल कर देने के साथ ही मड़िहान थाना पुलिस को भी दी गई, लेकिन किसी ने भी मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। आरोप है कि यदि त्वरित सहायता मिल गई होती तो शायद बैंल के हमले से घायल किसान की जान को बचाई जा सकती थी।

Post a Comment

Blogger