घटनास्थल पर लगी भीड
ठठिया/कन्नौज ( अनुराग चौहान ) लोडर पर सवार होकर पुत्री के घर से लौट रहे अधेड को टैंकर ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं लोडर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
थानाक्षेत्र के खनियापुर निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाष लोडर पर सवार होकर अपनी पुत्री के घर से लौट रहा था। जैसे ही लोडर खैरनगर रोड पर हाइवे पुल के समीप पहुंचा। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने लोडर में टक्कर मार दी। इससे ओमप्रकाष गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही लोडर सवार थानाक्षेत्र के दन्नापुरवा गांव निवासी लालाराम भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां ओमप्रकाष ने दम तोड दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook