Ads (728x90)

मीरजापुर ( संतोष गिरी )मड़िहान थाना क्षेत्र के करौंदा गांव के समीप ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। खेत्र के मलुआं गांव निवासी शुकरू 38 शनिवार को सुबह साइकिल से किसी काम से दीपनगर बाजार गया हुआ था जहां से वह वापस लौट रहा था कि वह जैसे ही करौंदा गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से कलवारी की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। उधर घटना के बाद चालक और खलासी वाहन को छोड़कर फरार हो लिए। जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में ले लिया जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने 108 नंबर पर फोन करने के साथ पुलिस को भी सूचना दिया। आरोप है कि सूचना मिलने के काफी देर बाद एम्बुलेंस आया जिससे घायल को बचाया नहीं जा सका।




Post a Comment

Blogger