गत माह विड जमा करने के दौरान भिड गए थे दो पक्ष
लोक निर्माण विभाग में मौजूद पुलिस अधिकारी
कन्नौज ( अनुराग चौहान ) लोक निर्माण विभाग कार्यालय में गत माह ई टेंडरिंग के जरिए आमंत्रित निविदाओं की विड जमा करने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसके बाद टंेडर प्रक्रिया अग्रिम आदेषों तक स्थगित कर दी गई थी।
सोमवार को पुनः टेंडर की तिथि निर्धारित होने के कारण सुबह से ही लोक निर्माण कार्यालय छावनी में तब्दील हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक वंषराज यादव सहित क्षेत्राधिकारी अम्बरीष भदौरिया बल के साथ सुबह से ही मौके पर पहुंच गए। कार्यालय के मुख्य द्वार पर मैटल डिटेक्टर लगाकर कार्यालय में प्रवेष करने वालों की चेकिंग की गई। इसके अलावा काउंटर पर एक-एक निविदादाता को ही जाने दिया गया। जिससे प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई और प्रषासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
Post a Comment
Blogger Facebook