Ads (728x90)

बांदा। (सन्तोष कुशवाहा न्यूरो प्रमुख हिन्दुस्तान की आवाज़)।

बांदा जिले में ट्रेन से कट कर बुद्धा की मौत तथा एक बालक के ट्रेन से गिरने पर उसे जीआरपी पुलिस नें जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की घटना है 11 मई 2017 की सुबह 60 वर्षीया बुद्धा मुन्नी पत्नी देवकरन निवासी ग्राम कुरौली थाना कोतवाली शहर बांदा सुबह करीब 4 बजे घर से निकल कर चली गयी थी। जिसका शव ट्रेन की पटरी पर कटा हुआ मिला। परिजनों के अनुसार मृत महिला का काफी समय से मानसिक संतुलन खराब था। इसके पहले भी कई बार आत्म हत्या का प्रयास कर चुकी है।

लोक निर्माण विभाग बांदा के चपरासी पुन्नी रैदास निवासी ग्राम खोह, जनपद चित्रकूट अपने 15 वर्षीय पुत्र करन के साथ पैसेंजर गाडी से बांदा आ रहा था। अतर्रा रेवले स्टेशन क्रास करते ही बालक ट्रेन से गिर गया जिसे जी0आर0पी0 पुलिस नें बालक को बेहोशी की हालत में अज्ञात जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया और घायल बालक के पिता पुन्नी रैदास नें उसकी सिनाख्त किया और उसके सुपुर्द कर दिया गया।




Post a Comment

Blogger