Ads (728x90)

डीएम को ज्ञापन देते शिक्षक

कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।

कन्नौज। उत्तर प्रदेषीय प्राथमिक षिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जनपद के बेसिक शिक्षा  परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांगपत्र विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करके संगठन द्वारा निस्तारण की मांग की जाती रही है।
शिक्षकों ने दिए ज्ञापन में कहा कि गैर शैक्षणिक कार्याें से मुक्ति, निषुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार शिक्षकों को दषकीय आवादी जनगणना, आपदा राहत कर्तव्य अथवा संसद, राज्य विधान मण्डल अथवा स्थानीय निकाय संबंधी निर्वाचन कर्तव्यों से अन्य किसी गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों में नहीं लगाया जाए। विद्यालयों में सफाईकर्मी प्रतिदिन उपस्थित हों। षिक्षकों का अवषेष वेतन शीघ्र भुगतान कराया जाए। वित्तीय वर्ष 16-17 की ड्रेस की 25 प्रतिषत अवषेष धनराषि का भुगतान शीघ्र कराया जाए। षिक्षकों के मासिक वेतन का भुगतान माह समाप्त होने के अगले एक या दो तारीख को कराया जाए। मिड डे मील की कनवर्जन कास्ट और फल वितरण की धनराषि प्रत्येक माह उपलब्ध कराई जाए। छात्रों की उपस्थिति के अनुसार राषन उपलब्ध कराया जाए। जनपद में संकुल प्रभारियों की नियुक्त की जाए। विषिष्ट बीटीसी 2004 बैच का न्यायालय के आदेष के बाद भी आठ माह का भुगतान लंबित है उसे शीघ्र कराया जाए। वित्तीय वर्ष 16-17 को बोनस व महंगाई भत्ता का अंतर अवषेष व भविष्य निधि लेखा पर्ची का भुगतान शीघ्र कराया जाए। इस दौरान शैलेन्द्र दुबे, सुषील कुमार यादव, अषोक कुमार, पंकज सिंह, सतेन्द्र सिंह, विपिन कुमार, रोहित द्विवेदी, प्रमोद यादव, प्रदीप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger