Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष तिवारी)

केन्द्र सरकार के तीन वर्ष कार्यकाल पूरे होने पर देश में देश व्यापी कार्यक्रम चलाये जायेगे। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने बरौधा कचार स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 26 मई से 15 जून तक आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरूवात पीएम नरेन्द्रमोदी द्वारा उद्घाटन कर की जायेगी। उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा अनेका कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत जहां प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के आंसू पोछने का कार्य किया वही मुद्रा योजना संचालित कर बेरोजगारों के हाथ को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की राह पर है। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षो में सपा व बसपा ने प्रदेश को पूरी तरह से खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में यहां की व्यवस्था पटरी पर आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खुद मुख्यमंत्री योगी जी देख रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क खेतो की सिंचाई के साथ स्वास्थ्य सेवा व कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सड़को की स्थिति 15 जून तक पटरी पर आ जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, राजेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।




Post a Comment

Blogger