Ads (728x90)

एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा, की तोडफोड



 पीएम हाउस में बैठे मृतक के परिजन 


कन्नौज  (अनुराग चौहान) हाईटेंषन लाइन का करंट खंभों में उतर आया। इसकी चपेट में आकर तीन ग्रामीण घायल हो गए। वहीं एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना के बाद भी एम्बुलंेस नहीं पहुंचने से ग्रामीण खफा हो गए और जिला अस्पताल में तोडफोड करते हुए हंगामा काटा।

सदर कोतवाली के रामपुर मुढेरी राजा गांव में मंगलवार देररात हाईटेंषन लाइन के खंभों में अचानक करंट उतर आया। इसकी चपेट में आकर 20 वर्षीय नेहा पत्नी अषरफ अली, 22 वर्षीय शाहीन बानो पत्नी आफाक अली तथा 32 वर्षीय ऊधन सिंह पुत्र राम लखन सिंह झुलसकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ऊधन सिंह को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सूचना के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोष फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों में जिला अस्पताल में हंगामा काटते हुए तोडफोड कर दी। इसी प्रकार मानपुर गांव में भी 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंषन लाइन के करंट की चपेट में आकर 35 वर्षीय सुषील पुत्र अक्षय कुमार दुबे झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और मृतक व घायलों को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आष्वासन दिया। चिकित्साधीक्षक डा. सीपी सिंह का कहना है कि ग्रामीण 108 एम्बुलेंस के समय से न पहुंचने से नाराज थे। जिस कारण अस्पताल में हंगामा काटा। हालांकि जब ग्रामीणों को बताया गया कि 108 एम्बुलेंस का संचालन लखनऊ मुख्यालय से होता है तो ग्रामीण शांत हो गए। किसी ग्रामीण के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Post a Comment

Blogger