Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। महाराष्ट्र प्रदेश में भिवंडी अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा शहर है यहा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष पद रिक्त था।
गौरतलब है कि आगामी 24 मई 017 को भिवंडी मनपा चुनाव होने वाला है जिसे ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद सैय्यद की स्वीकृति तथा आदेशानुसार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अलल्पसंखक विभाग अध्यक्ष एम एम शेख ने पार्टी हित के लिए एक निष्ठावान कार्यकर्ता तथा सदैव निष्पक्ष होकर सभी की सेवा करने के तत्पर रहने वाले तुफेल फारूकी को इनकी सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का भिवंडी जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। गांधी भवन ़़मुंबई स्थित आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष एम एम शेख ने भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का भिवंडी जिलाध्यक्ष पद पर तुफेल फारूकी को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया है तथा उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं। उक्त अवसर पर कोंकण डिवीजन के चेयरमैन अनीस कुरैशी, परवेज खान, मरकस लोंढे, महेंद्र म्हात्रे, समीर शेख, नसीम खान, शहजाद हुसेन, असलम शेख आदि उपस्थित थे। वहीं प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी तारिक फारूकी तथा भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने खुर्शीद अहमद सैय्यद व एम एम शेख के प्रति आभार प्रकट किया और तुफेल फारूकी को बधाई दी। उक्त अवसर पर तुफेल फारूकी ने सभी मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा जिस तरह से मुझ पर विश्वास करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं वादा करता हूं कि पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।

Post a Comment

Blogger