Ads (728x90)


शराब के दुकान के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते नरायनपुर के वाशिंदे। 



- जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

- कहा यदि दुकान न बंद हुई तो आंदोलन होगा तेज


मीरजापुर।(आशीष तिवारी) नरायनपुर विकास खण्ड के गंगाघाट कालोनी में अवैध शराब खुलने का मामला शुक्रवार को डीएम दरबार में गूंजा। इससे पूर्व भारी संख्या में नरायनपुर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर आये पुरूष व महिलाओं के साथ बच्चे शामिल रहे। हुए प्रदर्शन के दौरान सम्बोधित करती हुई महिलाओं ने कहा कि वहां बार-बार हुए विरोध प्रदर्शन के बावजूद दुकानदार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कहा कि आबादी के बीच शराब की दुकान खुलवाया जाना कहां तक न्यायोचित है। महिलाओं ने कहा कि गंगाघाट कालोनी के आसपास जहां धार्मिक स्थल हैं वहीं स्कूल आदि स्थापित हैं। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में अमन व चैन का माहौल प्रभावित होगा। कहा कि विरोध प्रदर्शन के बावजूद स्थानीय पुलिस चैकी प्रभारी व शराब माफियाओं के बीच सांठगांठ है। विरोध करने वालों के घर रात मंे पहुंच कर गायब कराने की धमकियां तक दी जा रही हैं। महिलाओं ने कहा कि उनके घर वालो को पुलिस वाले फर्जी मुकदमो में फंसाये जाने की धौंस दे जुबान बंद करायी जा रही है। कहा कि यदि समय रहते जिला प्रशासन शराब की दुकान का फैसला करते हुए बस्ती से न हटाया गया तो अब चूप बैठने वाले नहीं आंदोलन तेज किया जायेगा। इस मौके पर भारी संख्या में पुरूष, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।








Post a Comment

Blogger