Ads (728x90)

बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज़, सन्तोष कुशवाहा



उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के जंगल में तेंदू पत्ता तुड़ाई के काम में एक लाख के इनामी दस्यू सरकगना गोप्पा यादव नें चैथ वसूली के लिए फतेहगंज के जंगल में डेरा जमाए हुए है। डकैत दल नें एलान किया कि उनका कमीशन पहुंचे बगैर कोई भी मजदूर इगर जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ते मिला तो उसकी खैर नहीं होगी। दस्यु गोप्पा के फरमान से वन विभाग के फड़ों से मुन्सी अपनी जांन बचा कर भाग गये।

बांदा जिले के फतेहगंज जंगल में हर साल की तरह वन निगम के कर्वी बन रेंज के अधिकारियों द्वारा बघोलन, बोदा, गोडरामपुर, गोबरी में तेंदू पत्ता की फड़ लगा कर जंगलों में तेंदू पत्ता की तुड़ाई का कार्य प्रारम्भ किया था। 23 मई 2017 से फतेहगंज के जंगल में अपने 7 सशस्त्र साथियों के साथ डेरा जमाये एक लाख का इनामी दस्यु गोप्पा नें तेंदू पत्ता मजदूरों से फड़ मुंसी और वन विभाग के वन इकाई अधिकारियों के मोबाइल नम्बर मांगे और तेंदू पत्ता मजूदरों को धमकी दी कि जब तक उनका कमीशन वन निगम द्वारा अदा नहीं कर दिया जाता तबतक कोई भी मजदूर तेंदू पत्ता की तुड़ाई नहीं करेगा और यदि चोरी छिपे किसी नें पत्ती तोड़ कर खरीद केन्द्र फड़ों में पहंुचाया तो उसे गोली मर दी जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के गांवों ही गोप्पा गैंग के सदस्य ग्रामीणों से जबरन भोजन लेते हैं। पुलिस इन गांवों में झांकने नहीं जाती है। वन निगम के द्वारा तेंदू पत्ता तुडाई के लिए खोली गयी फड़ों के मुंसी अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए हैं। डकैतों नें अपने पुराने डर्रे पर वन निगम से कमीशन मांगनें का फरमान जारी किया है। वन विभाग के आलाअधिकारी इस फरमान से डरे हुए है। वह भी कुछ कहने से कतरा रहे हैं।

फतेहगंज थानें के थानाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि उनको इसकी कोई सूचना नहीं है। जंगल में लगातार पुलिस काम्बिंग कर रही हैं किसी भी गिरोह को पुलिस अपने क्षेत्र में टिकनें नहीं देगी। 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger