Ads (728x90)

 प्रतापगढ़ : (प्रमोद श्रीवास्तव)शहरियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर नहीं है। थानों-चौकियों पर सुनवाई कम होती है, वहीं अपराधियों पर नजर रखने को लगाए गए सीसीटीवी कैमरे कुछ देख नहीं पा रहे। इनकी देखरेख न होने से उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही है।
पुलिस महकमे द्वारा शहर व जिले के प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। चौक, श्याम बिहारी गली, श्रीराम चौराहा, भंगवा चुंगी, पंजाबी मार्केट, चिलबिला, मीराभवन, कंपनी बाग चौराहा, अंबेडकर चौराहा, सदर चौराहा आदि सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं, इसके लिए एक एजेंसी को कैमरे लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। कैमरे तो लगे पर इनकी देखरेख पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे अधिकांश खराब हो गए। यह बड़ी घटनाओं के होने पर कोई भी फुटेज नहीं ले पाते।

असलियत उजागर करतीं वारदातें


-दो साल पहले चौक घंटाघर के किराना व्यापारी अमित कसौधन को संदिग्ध दशा में बोलेरो ने स्टेशन के पास कुचल दिया। करीब 12 लाख रुपये लूट की बात सामने आई थी। इसकी पड़ताल के लिए स्टेशन मोड़, चौक के कैमरे देखे गए तो उसमें कुछ भी कैद नहीं था, वह चल ही नहीं रहे थे। ऐसे में पुलिस को होटल के कैमरे के फुटेज से जांच पूरी करनी पड़ी।

-तीन साल पहले अधिवक्ता प्रभाकर ¨सह मीनू की सदर तहसील में हत्या कर बदमाश फाय¨रग करते कोतवाली के अंदर से भाग निकले थे। वारदात तहसील व कोतवाली में लगे कैमरे में कैद नहीं हो सकी थी। जब कोतवाली में सीसीटीवी फुटेज तलाश की गई तो यह पता चला कि हार्डडिस्क फुल थी।

-लगभग तीन साल पहले शहर के बस अड्डे पर कैश जमा करने जा रहे कस्टोडियन विनोद ¨सह को बदमाशों ने दोपहर में गोली मार दी और आठ लाख रुपये लूटकर भाग गए। छानबीन में सीसीटीवी कैमरे काम नहीं आए।

-लोहा व्यापारी महादेव केसरवानी को 10 जून 2015 को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे जिले में पुलिस की किरकिरी कराई। व्यापारी के घर के पास सदर मोड़ पर लगा पुलिस का सीसीटीवी कैमरा किसी हमलावर की गतिविधि को कैद नहीं कर सका।


कैमरे लगे-2013-14

कुल कैमरे- 66

शहर में- 27

पट्टी में -11

कुंडा में -14

लालगंज में -09

रानीगंज में -05

मांगे गए हैं ड्रोन कैमरे


प्रतापगढ़ : सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अब पुलिस ड्रोन कैमरों का सहारा लेगी। इसके लिए जिले से डिमांड हेडक्वार्टर को भेज दी गई है। अगले महीने इसके मिलने के आसार हैं। यह वाईफाई से जोड़े जाएंगे। इससे पूरे शहर की गतिविधि पुलिस कंट्रोल रूम में देखी जा सकेगी।

Post a Comment

Blogger