स्थानीय कांग्रेसी विधायक से कलेक्टर की ठनाठनी का नतीज़ा तो नही ?
कोरबा, हिन्दुस्तान की आवाज, ( दीपक गुप्ता )
कोरबा के सुदूर अजगरबहार इलाके में लोेक समाधान शिविर का आयोजन था,अलग-अलग विभागों के स्टाल लगे थे स्टाल में घूमते हुए मंत्रीजी जब कृषि विभाग के स्टाल में गये तो उन्होंने अलग-अलग स्कीम के लिए आये आवेदन के निपटारे की जानकारी मांगी, स्टाल में विभागीय अधिकारी ने पेंडिंग आवेदन की संख्या काफी ज्यादा बता दी जिसके बाद नाराज कृषि मंत्री ने कलेक्टर को तलब किया और पेंडिंग आवेदन के बारे में पूछा फिर एक कड़े निर्देशों के तहत एक मीठी सी घुट्टी पिला दिये ।
ऐसे ही कल भी ननकीराम कंवर ने केदार कश्यप के सामने शिविर में कलेक्टर की बातों को जनता के मध्य नकारा था फलस्वरूप जनता के बीच ही स्टेज पर ही मंत्री केदार कश्यप की मौजूदगी में पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर एवं कलेक्टर महोदय के मध्य काफी नोकझोंक हो गयी थी ।
लेकिन अब यहाँ प्रश्न ये उठता है कि आखिर ऐसा क्यूँ हो रहा है कि क्षेत्र की जनता जिस कलेक्टर के कार्यो से खुश हो वहीं दूसरी ओर उसी जिलाधिकारी को जनता के सामने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहित केबिनेट मंत्री उन्हें दोषी ठहरा रहे है ,इस बाबत न्यूज़ कॉरिडोर ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि कांग्रेस के स्थानीय विधायक जय सिंह अग्रवाल एवं कलेक्टर के मध्य जबरदस्त रूप से ठनी हुई है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ के जनप्रतिनिधि भले ही राजनीती के मंच पर एक दूसरे को आपस में जरूर नीचा दिखाते रहें किन्तु उनके कार्यों में बाहरी हस्तक्षेप नही पसंद करते और फिर सत्ता पक्ष के नेता और विपक्ष आपस में तालमेल बिठाकर मुद्दों को लेकर एक हो लेते हैं उसी का एक नायाब नमूना कल का वाकया ननकीराम कंवर वाला रहा वहीं आज की की मीठी घुट्टी पिलाने वाली घटना की बात करें तो वहां कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के जेहन में एक बात आई कि सत्ता पक्ष के मंत्री महोदय एवं विपक्ष के कांग्रसी विधायक महोदय साथ - साथ आये एवं गये बैठक सहित लंच भी साथ ही लिए जिसका कहीं असर तो नही रहा कि कोरबा के तेजतर्रार कलेक्टर को जनता के मध्य ही उन्हें उनकी हद सीएम के लोकप्रिय कार्यक्रम सुराज के मध्य ही दिखाया गया ?
वर्तमान में ऐसे हालत को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रस्तावित कोरबा दौरे के समय मुख्यमंत्री रमनसिंह के सामने भी कांग्रेस एवं बीजेपी के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर की शिकायत कर सकते हैं।
कोरबा के लोगों के मध्य उनके प्रिय विधायक की छवि एक दबंग नेता की रही है और दबंग से टकराने का नतीजा कलेक्टर साहब की शिकायत के बाद यहां से उनकी रवानगी होने से जोड़कर देखा जा रहा है ।
Post a Comment
Blogger Facebook