-हाल आदर्श नगर पंचायत कछवां का
मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज ( संतोष गिरी )
मीरजापुर। कहने को तो कछवां आर्दश नगर पंचायत है लेकिन आदर्श यहां दूर-दूर तक दिखलाई नहीं देता है। जी हंा! यह हम नहीं यहां के वाशिंदे कह रहे है। आदर्श नगर पंचायत कछवां के मंगरवारी वार्ड के सभासद राजन केशरी ने जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिशाषी अधिकारी कछवां तथा अध्यक्ष को पत्रक सौपते हुए नगर पंचायत कर्मी सत्यानंद दुबे पर आरोप लगाया है कि वह मकान का वरासत, भवन मानचित्र, नामान्तरण का काम देखते है। जिन्होंने नगर के कई फाईलों को वर्षो से अपने पास दबा रखा है। लोग कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक जा रहे है लेकिन उक्त कर्मी के कानों पर जूं तक नहीं रेेंग रहा है। हद तो यह है कि उक्त कर्मी सभासदों की बातों को भी दरकिनार कर देता है। सभासद ने आरोप लगाया है कि उक्त कर्मी बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी काम जहां नहीं करता है वहीं कार्यो में लापरवाही, नागरिकों को बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश कर देना उसकी आदतों में मानों शुमार हो चुका है। अक्सर कार्यालय में समय से न आना भी उसकी दिनचर्या में शामिल है। सभासद ने उक्त कर्मचारी की गतिविधियों की जांच कराने के साथ उसके विरूद्व कार्यवाही किए जाने की मांग कि है।
Post a Comment
Blogger Facebook