Ads (728x90)


-इसी के तहत होगी कार्रवाही, मौके की कराई जायेगी फोटोग्राफी


मीरजापुर ( संतोष गिरी ) जिले में जमीन संबंधित विवादों के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन विवाद संबंधी माॅडयूल बनाया गया है। जो इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करेगा इसके लिए एक योजना बनाई गई है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया है कि जैसे ही जमीन संबंधी विवाद की शिकायत प्राप्त होती है वैसे ही मौके पर पीआरवी 100 रवाना होगी और मौके पर पहुंचकर तत्काल जमीन की मौके की फोटोग्राफी करेगी एंव उसका प्रिंट निकालने के साथ मौके की स्थिति को भी लिखेगी और पीआरवी द्वारा बीट सूचना अंकित की जायेगी। पीआरवी द्वारा लाये गए फोटोग्राफी को भूमि विवाद रजिस्टर में चस्पा कर घटना एवं मौके की स्थिति को भी संक्षिप्त में अंकित किया जायेगा तथा दोनों पक्षों के हस्ताक्षर बनवाये जायेगें पुःन उसी जमीन के संबंन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर पीआरवी जायेगी और पुःन फोटोग्राफी करने थाने पर लायेगी और पहले वाली फोटोग्राफी से उसका मिलान करेगी। यदि उस जमीन पर अतिक्रमण अथवा निर्माण होना पाया गया तो पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर आक्रामक पक्ष के विरूद्व उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। जमीन संबंधित विवादों का निस्तारण माॅडययूल के अनुसार कराये जाने के सम्बंन्ध में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और पीआरवी को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार की कार्यवाही से जमीन संबंधित विवादों के निस्तारण में पारदर्शिता आएगी और पीड़ित पक्ष को बार-बार परेशान करने वाले सरहंग किसम के व्यक्तियों की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Blogger