अपात्रों से धनराशि वसूल कर ग्राम सभा के खाते में जमा करने के दिए निर्देश
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, सन्तोष देव गिरि
मीरजापुर। एक तरफ तो सरकार ने हर घर में शौचालय और हर गांव को खुले में शौच मुक्त करने की कवायत करते हुए अभियान छेड़ रखा है। लेकिन मजे की बात है सरकारी मशीनरी की लचर नीतियों के कारण इस अभियान को पलीता लग रहा है। पलीता लगाने वाले भी कोई और नहीं बल्कि ग्राम प्रधान और सेके्रटरी की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है। जिसका असर यह है कि गावों में जहां खून-खराबे का अंदेशा बढ़ता जा रही है वहीं यह विवादों के साथ-साथ भ्रष्टाचार ओर घोटाले का कारक भी बना हुआ है। ताजा मामला जिले के सीटी ब्लाक अन्र्तगत बेदौली कलां गांव का बताया जा रहा है। गावं निवासी देवेश तिवारी का प्रयास जहां रंग ला रहा है वहीं शौचालय घोटाले की परत दर पतर खुलती जा रही है। बताते चले कि उक्त गांव में ग्राम प्रधान की महिमा कुछ इस कदर बरसी की उन्होंने पात्रों को तो नजर अंदाज कर दिया हां अलबत्ता अपात्रों पर दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई और उन्हें शौचालय आवंटन में कोई कोताही नहीं की। शिकायत मिलने पर एडीओं पंचायत ने जांच किया तो आरोप सही पाया गया। उन्होंनेे आपात्रों को चिन्हित कर ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाने के साथ कहा है कि अपात्रों से शौचालय की धनराशि को वसूल कर ग्राम सभा के खाते में जमा कराया जाए अन्यथा दण्डनात्मक कार्रवाही की जायेगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाय है कि पक्का मकान और नौकरी करने वालों को शौचालय का आवंटन कर दिया गया है। यह सबकुछ कमीशनखोरी और अपनों को उपकृत करने की मंशा से किया गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि बेदौली कलां गांव में हुए अन्य कार्यो, योजना का भी गहना से जांच कराया गया तो एक बड़ा मामला सामने आयेगा।
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके
Post a Comment
Blogger Facebook