Ads (728x90)

नालेसफाई में भ्रष्टाचार उजागर होने का मनपा अधिकारियों को डर

मुंबई । मनपा में नालेसफाई घोटाला होने पर ठेकेदारों, अधिकारियों पर कार्रवाई की गई । किन्तु नालेसफाई घोटाला दोबारा होने से रोकने के लिए मनपा द्वारा कोई उपाय योजना ही नही की गई है। नालेसफाई व कीचड़ फेंके जानेवाली जगह पर कीचड़ फेंका जा रहा है क्या इसका पता लगने के डर से मनपा अधिकारी सीसीटीवी लगाने की तैयारी में नही है । जिसके कारण नालेसफाई की जगह व कीचड़ फेंके जाने वाली सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाकर देने की तैयारी होने के बावजूद मनपा सीसीटीवी लगाने के लिए तैयार नहीं है | सीसीटीवी लगाए जाने से नालेसफाई काम में भ्रष्टाचार की पोल खुल जाने का डर अधिकारियों को होने का आरटीआई कार्यकर्ता जाहिद शेख ने स्पष्ट किया है | गौरतलब है कि मनपा के एसडब्ल्यूडी (पर्जन्य जलवाहिनी) विभाग द्वारा वर्ष 2014 में 168 व 182 इस निविदा में रफी नगर, बैंगनवाड़ी, बाप हेरिटेज, ज्ञानसाधना हायस्कूल नाले के करीब संरक्षण दिवार बांधना, नालों की गहराई बढ़ाना, चौड़ाई बढ़ाने का ठेका आर. ई. इन्फ्रा.को दिया गया था | नालों का काम करने के लिए नालों का पानी रुकाना आवश्यक था | जिसके लिए मनपा के सी अँड डी की मंजूरी लेना आवश्यक था किन्तु इसकी अनदेखी कर बिना मंजूरी लिए मुंबई में बिल्डर के काम की जगह का मिट्टी का कचरा, डेब्रिज आर. ई. इन्फ्रा.इस ठेकेदार द्वारा प्रति गाडी 2300 से 2500 रुपए लेकर लगभग 10700 फेरी गाड़ियों का कचरा रफी नगर नाले में फेंके जाने का जाहिद शेख ने कहा है | मनपा से सी अँड डी की मंजूरी लिए बिना अवैध रूप से मिट्टी, डेब्रिज किसी भी जगह पर डाले जाने पर प्रति गाडी 20 हजार रुपये दंड वसूल किया जाता है | आर. ई. इन्फ्रा द्वारा लगभग 10700 फेरी कर गाड़ियों से डेब्रिज व मिटटी रफ़ी नगर नाले में फेंका गया है | जिससे प्रति गाडी 20 हजार रुपये के अनुसार आर.ई. इन्फ्रा से लगभग 214 करोड़ रुपये दंड वसूल किया जाना था जिसे अबतक वसूल नहीं किया गया है | साथ ही मनपा के एम पूर्व विभाग के एसडब्लूएम व एसडब्लूएम के विभागीय कार्यालय को इस 10700 गाडी खाली करने के लिए प्रति फेरी 525 रुपये भरना पड़ता है | जिससे 10700 गाड़ियों के लिए 525 रुपये के अनुसार लगभग 56 लाख 17 हजार 500 रुपये ठेकेदार द्वारा वसूल किया जाना था जिसे मनपा द्वारा वसूल नहीं किया गया है जिससे नाले सफाई में बड़े प्रमाण में घोटाला किये जाने का जाहिद शेख ने कहा है | मनपा में नालेसफाई काम में घोटाला किये जाने से रफी नगर नाले में 10700 फेरी फेंकी गयी मिट्टी व इस जगह से कीचड़ उठाकर अन्य जगहों पर फेंके जाने की जानकारी आरटीआई में दिए जाने में टालमटोल किया जा रहा है | जिसके कारण इस जगह की मिट्टी व डेब्रिज किस गाडी से गया है , मुंबई के बाहर जिन जिन जगहों पर कीचड़ फेंका गया है उन जगहों पर कीचड़ ही फेंका जा रहा है क्या इसकी जांच करने के लिए सीसीटीवी लगाना आवश्यक है | इस सीसीटीवी में कितनी गाड़ी आई साथ ही नालों का कीचड़ फेंका जा रहा है या मिटटी व डेब्रिज लाकर फेंका जा रहा है इसकी जानकारी मनपा को मिल सकती है | इसके लिए मनपा द्वारा जल्द ही नाले सफाई की जगह व कीचड़ फेंका जा रहा है उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग जाहिद शेख ने की है |

Post a Comment

Blogger