-मण्डी सचिव व स्टाफकर्मी अक्सर रहते हैं नदारद
खाली पडी मण्डी सचिव की कुर्सी व कार्यालय में मौजूद मात्र एक कर्मचारी
कन्नोज, हिन्दुस्तान की आवाज, अनुराग चौहानकन्नौज। नवीन कृषि उपज मण्डी समिति दलालों के हवाले है। जिस कारण यहां आने वाले किसानों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। यहां सक्रिय दलाल मण्डी शुल्क के नाम पर किसानों व व्यापारियों से खुलेआम वसूली करते हैं। वहीं मण्डी समिति कार्यालय संविदा कम्प्यूटर आॅपरेटरों के हवाले है।
कृषि उपज मण्डी सचिव आदित्य यादव की मनमानी से यहां दलालों का बोलबाला है। मण्डी शुल्क की वैद्य अवैध रसीदें लेकर जगह-जगह दलाल अपना अड्डा जमाए रहते हैं और किसानों से मनमाना शुल्क वसूल करते हैं। इतना ही नहीं मण्डी के अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद लापरवाह होते जा रहे हैं। शुक्रवार को मण्डी समिति कार्यालय में सचिव के नहीं मिलने पर स्टाफकर्मियों से पूछा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। किसी ने कहा कि ठठिया में मण्डी स्थल की जमीन नापजोख हो रही है, साहब वहीं गए हैं। तो किसी कर्मचारी का कहना था कि साहब अवकाष पर हैं। इस संबंध में मण्डी सचिव ने मोबाइल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पिताजी बीमार हैं और वह कानपुर के मधुराज हास्पिटल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं मण्डी सूत्रों मानें तो शुल्क रसीद बुक का सीधे तौर पर दलालों से सौदा हो जाता है और तय राषि देकर दलाल रसीद बुक ले लेते हैं। इसके बाद मनमाने तरीके से शुल्क वसूली की जाती है। इससे पूर्व भी इस प्रकार की षिकायतें आती रहीं हैं, लेकिन सांठगांठ के चलते कार्रवाई नहीं हो पाती। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है। वहीं मण्डी समिति की साख को बट्टा भी लग रहा है।
-
Post a Comment
Blogger Facebook