Ads (728x90)

प्रतापगढ़ -(प्रमोद श्रीवास्तव)पट्टी नगर पंचायत चुनाव में अपने को बीजेपी उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे बताने वालो की इन दिनों  कमी नहीं है। आप को बता दे की पिछले निकाय चुनाव में जो दूसरी पार्टी से दावेदारी कर चुनाव मैदान में बीजेपी के बिरोधी बन कर उतरे थे और उन्हें बीजेपी उम्मीदवार जुग्गी लाल के सामने हार का सामना करना पड़ा था।आगामी निकाय चुनाव में  ऐसे कई उम्मीदवार जो विधान सभा चुनाव में अन्य पार्टियों का सबसे बड़ा नेता अपने आप को बताते नही थकते थे  वो भी अब अपने आप को  बीजेपी का सबसे मजबूत कार्यकर्ता बता रहे है। और बीजेपी  से उम्मीदवारी का दवा ठोक  रहे है। ऐसे में पार्टी किन बिंदुओं पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चुनाव करेगी यह बड़ा सवाल लोगो के सामने  है। इसी सवाल  की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाहाबाद एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र की टीम ने पार्टी द्वारा नियुक्त किये गए पट्टी निकाय चुनाव प्रभारी पवन सिंह जी से मुलाकात किया । और पवन सिंह जी से जब यह सवाल किया गया कि पार्टी किन बिन्दुओ को आधार बना कर अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार का चुनाव करेगी तो उन्होंने कहा " *पार्टी के लिए जो समर्पित कार्यकर्ता होगा और  कार्य कुशलता को देखते हुए ईमानदार और कर्तब्य निष्ठ उम्मीदवार का चयन पार्टी की सयुंक्त बैठक में किया जाएगा*
इसी कड़ी में जिला मंत्री अशोक श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि *जो सबका विकाश करे किसी प्रकार के भेद- भाव से दूर रहे और जो मोदी जी और योगी जी के बातये हुए रास्ते पर चल सके ऐसे उम्मीदवार का चुनाव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में किया जाएगा*
          

✔  *पिछले तीन  निकाय चुनाव में किसमे कितना था दम* 


✒वर्ष 2000 के नगर पंचायत पट्टी  चुनाव में सात महिला   उम्मीदवारों ने चुनावी दंगल में कूद कर अपना -अपना भाग्य आजमाया  जिसमे बीजेपी की उम्मीदवार निर्मला देवी बिजयी हुई । निर्मला देवी ने 344 मतो से सीता को हराते हुए अपना परचम लहराया । आइये एक नजर आंकड़ो पर डालें
👇👇👇👇👇👇👇👇

1 ---- BJP--निर्मला देवी ---   *1515* कुल मत पाकर बिजयी रही 

2-----SP--सीता देवी -----     *1171* कुल मत पाकर दूसरे अस्थान पर रही 

3-----BSP--पराना देवी ----- *242* कुल मत पाकर सातवें स्थान पर रही 

4-----COG--विमला ---------- *445* कुल मत पाकर पांचवे  स्थान पर रही

5-----A.D.---रामा -----------   *288* कुल मत पाकर छठें  स्थान पर रही

6-----IND---प्रतिभा --------   *737* कुल मत पाकर चौथे स्थान पर रही 

7------IND---ललिता -------     *759*कुल मत पाकर तीसरे स्थान पर रही  


✒वर्ष 2006 में  नगर पंचायत पट्टी चुनाव में पुनः एक महिला व  छः  पुरुष उम्मीदवार  दंगल में उतरे और अपने अपने भाग्य को आजमाया लेकिन इस बार भी बीजेपी उम्मीदवार जुग्गीलाल बजी मार बैठे। जुग्गिलाल ने 346 मतो से खेबनलाल को हरा कर अपना परचम फिर लहराया ।  आइये एक नजर आंकड़ों पर डालते है 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇

1---BJP----जुग्गीलाल---   *2306* सर्बाधिक मत पाकर बिजयी रहे 

2---SP-----खेदन लाल---   *1960* कुल मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे 

3---IND----अनिल सिंह ---- *750* कुल मत पाकर तीसरे  स्थान पर रहे 

4---IND----कमलापती ------ *16*  कुल मत पाकर पाँचवे   स्थान पर रहे 

5---IND---- किरन सिंह ------ *04* कुल मत पाकर सातवें  स्थान पर रही 

6---IND---नन्दलाल ----------   *9*कुल मत पाकर  छठे  स्थान पर रहे 

7---BSP--- राधेश्याम ------    *172*कुल मत पाकर चौथे  स्थान पर रहे 

✒वर्ष 2012 में नगर पंचायत पट्टी चुनाव में बारह उम्मीदवार दंगल में उतरे इस बार चुनाव में को लेकर जुग्गीलाल के विरोधियो में कुछ खासा जोस देखने को मिला सायद इसी लिए पट्टी के  कई नए नेता चुनावी दंगल में उतरे लेकिन फिर से बीजेपी उम्मीदवार जुग्गीलाल के सामने सब को  हार का सामना करना पड़ा। जुग्गिलाल ने 762 मतो से खेदन लाल को हरा कर अपना परचम लहराया ।  आइये एक नजर आंकड़ों पर डालते है 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇

1---BJP---------- जुग्गीलाल--- *2100* सर्बाधिक मत पाकर बिजयी रहे 

2---SP [IND]---- रफीक ------ *634* कुल मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे 

3---BSP[IND]---मोहर्रम ------ *166* कुल मत पाकर आठवें स्थान पर रहे 

4---IND-----------खेदन लाल--- *1338* कुल मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे 

5---IND----------- अकरम अली- *93*कुल मत पाकर दसवें स्थान पर रहे

6---IND-----------आशीष--- *371*कुल मत पाकर पांचवे स्थान पर रहे

7---IND-----------छोटेलाल--- *240* कुल मत पाकर सातवें स्थान पर रहे

8---IND-----------प्रतिभा सिंह - *441*कुल मत पाकर चौथे स्थान पर रहीं

9---IND-----------बृजेश------ *262* कुल मत पाकर छठे स्थान पर रहे

10--IND---------- राघवराम -- *136* कुल मत पाकर नौवें स्थान पर रहे

11--IND---------राम अवतार - *50* कुल मत पाकर बारहवें स्थान 1पर रहे

12--IND---------श्याम जी ---- *92*कुल मत पाकर ग्यारहवें  स्थान पर रहे

Post a Comment

Blogger