Ads (728x90)

कन्नौज (अनुराग चौहान ) दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर जिला एवं ब्लाक स्तर पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर सितंबर 2017 में तीन दिवसीय अन्त्योदय महिला एवं प्रदर्षनी में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों के आयोजन तथा कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में विकास भवन सभागार में सीडीओ ने बैठक लेकर प्रदेष सरकार की विभिन्न जन कल्याणाकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराने तथा जन सामान्य को अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्षनी में पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों से जन सामान्य को अवगत कराने तथा विभागीय योजनाओं एवंज न कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों के समाज के निर्बल, गरीब एवं असहाय लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु जन जागरूकता के निर्देष दिए। बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड स्तर पर आयोजित मेला एवं प्रदर्षनी में ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीण जनता को योजनाओं का लाभ देने हेतु जागरूकता फैलाने के निर्देष दिए। इस मौके पर डीडीओ एके वैष्य, सीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger