नालासोपारा,हिन्दुस्तान की आवाज,आर आर सिंह
नालासोपारा, पालघर जिले के नालासोपारा तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाली एक महिला को कुरियर से उसके पति द्वारा तलाक लेने का पत्र भेजा गया| इसके बदले में पत्नी ने पति सहित ४ लोगों पर फंसाने व घर हड़पने की शिकायत तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है| पुलिस ने धारा ४५४, ४५७, ३८०, ४२० व ३४ के तहत मामला दर्ज किया है| और जांच चालू कर दिया है
मिली जानकारी के अनुसार मालाड की रहने वाली रूबिना की शादी नालासोपारा पूर्व के रहने वाले अकबर खान के साथ ९ फरवरी वर्ष २००३ में शादी हुई थी | कुवैत स्थित एयरलाईन में नौकरी करने वाले अकबर का नालासोपारा पूर्व के अचोले में घर हो ते ऐसा स्थित रश्मी रेसिडेंसी में स्वयं का फ्लैट है | उसके तीन लडके भी है| कुछ महीने पहले में रूबीना और अकबर दोनों पति-पत्नी में आपसी झगडे हुए। झगड़े के बाद पत्नी रुबीना ने वर्ष २००८ में पति हिंसा को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था | इसके बाद अकबर द्वारा एक करारनामा में रश्मी रेसीडेंसी स्थित फ़्लैट को किसी को नहीं बेचने का लिखित रूप से आश्वासन दिया था | कुवैत जाने के बाद अकबर द्वारा कुरियर से तलाकनामा भेजा गया और एक महीना से घर खर्च भेजना बंद किया हुआ है | २६ मई २०१७ को रूबीना अपने तीनों लड़कों के साथ मायके में शादी के समारोह में भाग लेने गयी हुई थी| इस दरम्यान उसको यह जानकारी मिली कि अकबर द्वारा फ़्लैट बेचा जा चुका है और घर के सभी सामान को वह अपने परिवार से निकालने की बात कही है| यह जानकारी मिलते ही मायके से तुरंत रूबीना आयी तो अपने घर में दूसरे व्यक्ति को देकर भौचक्का सी हो गयी | उसके सामने सबसे बड़ा प्रश्न अब यह कि तीन लड़कों को लेकर वह जाये कहा? रूबीना ने तुलिंज पुलिस स्टेशन पति, देवर, सास और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है | रूबीना ने पुलिस को बताया कि पति द्वारा अपने करार नामें को तोड़ दिया है | और मुझे फंसाया गया है| कुरियर से तलाक भेजने की जानकारी रूबीना को मालूम हुआ है | इस मामले में बरहाल पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है | ऐसे मुद्दे पर वकीलों का मानना है की यह गलत तरीका है जिसके वजह से सारी कौम बदनाम हो रही है।इस मामले ने फिर से उजागर कर दिया है की इस्लाम के नाम का गैरफायदा लेकर कुछ मुसलमान फ़ायदा उठा रहे है जिससे इस्लाम बदनाम होने लगा है और इसमें अच्छे मुस्लिम को शर्मिंदगी में सर झुकना पड रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
नालासोपारा, पालघर जिले के नालासोपारा तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाली एक महिला को कुरियर से उसके पति द्वारा तलाक लेने का पत्र भेजा गया| इसके बदले में पत्नी ने पति सहित ४ लोगों पर फंसाने व घर हड़पने की शिकायत तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है| पुलिस ने धारा ४५४, ४५७, ३८०, ४२० व ३४ के तहत मामला दर्ज किया है| और जांच चालू कर दिया है
मिली जानकारी के अनुसार मालाड की रहने वाली रूबिना की शादी नालासोपारा पूर्व के रहने वाले अकबर खान के साथ ९ फरवरी वर्ष २००३ में शादी हुई थी | कुवैत स्थित एयरलाईन में नौकरी करने वाले अकबर का नालासोपारा पूर्व के अचोले में घर हो ते ऐसा स्थित रश्मी रेसिडेंसी में स्वयं का फ्लैट है | उसके तीन लडके भी है| कुछ महीने पहले में रूबीना और अकबर दोनों पति-पत्नी में आपसी झगडे हुए। झगड़े के बाद पत्नी रुबीना ने वर्ष २००८ में पति हिंसा को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था | इसके बाद अकबर द्वारा एक करारनामा में रश्मी रेसीडेंसी स्थित फ़्लैट को किसी को नहीं बेचने का लिखित रूप से आश्वासन दिया था | कुवैत जाने के बाद अकबर द्वारा कुरियर से तलाकनामा भेजा गया और एक महीना से घर खर्च भेजना बंद किया हुआ है | २६ मई २०१७ को रूबीना अपने तीनों लड़कों के साथ मायके में शादी के समारोह में भाग लेने गयी हुई थी| इस दरम्यान उसको यह जानकारी मिली कि अकबर द्वारा फ़्लैट बेचा जा चुका है और घर के सभी सामान को वह अपने परिवार से निकालने की बात कही है| यह जानकारी मिलते ही मायके से तुरंत रूबीना आयी तो अपने घर में दूसरे व्यक्ति को देकर भौचक्का सी हो गयी | उसके सामने सबसे बड़ा प्रश्न अब यह कि तीन लड़कों को लेकर वह जाये कहा? रूबीना ने तुलिंज पुलिस स्टेशन पति, देवर, सास और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है | रूबीना ने पुलिस को बताया कि पति द्वारा अपने करार नामें को तोड़ दिया है | और मुझे फंसाया गया है| कुरियर से तलाक भेजने की जानकारी रूबीना को मालूम हुआ है | इस मामले में बरहाल पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है | ऐसे मुद्दे पर वकीलों का मानना है की यह गलत तरीका है जिसके वजह से सारी कौम बदनाम हो रही है।इस मामले ने फिर से उजागर कर दिया है की इस्लाम के नाम का गैरफायदा लेकर कुछ मुसलमान फ़ायदा उठा रहे है जिससे इस्लाम बदनाम होने लगा है और इसमें अच्छे मुस्लिम को शर्मिंदगी में सर झुकना पड रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook