मीरजापुर(आशीष तिवारी)
पड़री थाना क्षेत्र के अघवार बाजार में आये दिन हो रहे घटनाओं को देखते हुए अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भोलानाथ यादव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल परिक्षेत्र को पत्र भेज कर पुलिस चैकी स्थापना किये जाने की मांग की। श्री यादव ने कहा कि मीरजापुर के भरूहना से पड़री की दूरी तीस किलोमीटर पड़ता है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा आमघाट स्थित खजुरी नदी तक ही है। आमघाट से लेकर पड़री की दूरी ज्यादा होने के कारण क्षेत्र में कोई पुलिसकर्मी के दर्शन नहीं होते। उन्होंने कहा कि पैड़ापुर में पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है पर मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में घटनाओ को देखते हुए कई बार पुलिस चैकी की मांग की गयी पर आज तक अनसुनी कर दी गयी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अघवार कलावती यादव द्वारा पुलिस चैकी के लिए जमीन सुरक्षित रखा गया है। डीआईजी को भेजे पत्र में भोलानाथ यादव ने कहा कि अघवार में बैंक के साथ ही प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ ही सड़को के किनारे लोगांे की बस्तियां है।
पड़री थाना क्षेत्र के अघवार बाजार में आये दिन हो रहे घटनाओं को देखते हुए अखिल भारतीय भागीदारी यादव महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भोलानाथ यादव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल परिक्षेत्र को पत्र भेज कर पुलिस चैकी स्थापना किये जाने की मांग की। श्री यादव ने कहा कि मीरजापुर के भरूहना से पड़री की दूरी तीस किलोमीटर पड़ता है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा आमघाट स्थित खजुरी नदी तक ही है। आमघाट से लेकर पड़री की दूरी ज्यादा होने के कारण क्षेत्र में कोई पुलिसकर्मी के दर्शन नहीं होते। उन्होंने कहा कि पैड़ापुर में पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है पर मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में घटनाओ को देखते हुए कई बार पुलिस चैकी की मांग की गयी पर आज तक अनसुनी कर दी गयी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अघवार कलावती यादव द्वारा पुलिस चैकी के लिए जमीन सुरक्षित रखा गया है। डीआईजी को भेजे पत्र में भोलानाथ यादव ने कहा कि अघवार में बैंक के साथ ही प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ ही सड़को के किनारे लोगांे की बस्तियां है।
Post a Comment
Blogger Facebook