Ads (728x90)

-स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने हेतु सभी अधिकारी करे हर संभव प्रयासः जिलाधिकारी


मीरजापुर  (सन्तोष देव गिरि) जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन तहत एक कदम स्वच्छता की ओर से संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ शौचालयों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाये जाने हेतु सभी अधिकारी हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में तेजी लायी जाये और इस कार्यक्रम को अभियान चलाकर पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान में जन सहभागीता सुनिश्चित कि जाये। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण आज के समय की माॅग है शौचालय के बीना घर अधूरा होता है। उन्होंने कहा कि शौचालयों का निर्माण बेहतर ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगो को प्रेरित किया जाये कि वे निर्मित शौचालयो का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि विकास खण्ड में लगाये गये स्वच्छता कर्मी लोगो को शौचालय बनवाने तथा उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दे कि शौचालय के प्रयोग न करने से क्या हानिया होती है। उन्होने कहा कि शौचालय में जो भी कमिया आ रही है उसको पूरा कराया जाये तथा शौचालय की गुणवत्ता शुद्ध हो। उन्होने कहा कि जो लोग अपने से शौचालय नही बनवा पा रहे है उन्हे शौचालय उपलब्ध कराया जाये। 

Post a Comment

Blogger