Ads (728x90)

कलेक्ट्रेट में प्रदर्षन करते किसान


कन्नौज ( अनुराग चोहान ) शीतग्रह संचालकों द्वारा आलू भण्डारण व अन्य शुल्क में मनमाने ढंग से की गई बढोत्तरी की षिकायत जिलाधिकारी से करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से खफा किसान शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए और न्याय की गुहार लगाई।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज मालिक गैर कानूनी तरीके से भण्डारण शुल्क बढा रहे हैं। इसके संबंध में 29 अप्रैल 17 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था। इसके बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल पा रही है। कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि भण्डारित आलू की निकासी का समय आ गया है, इसलिए समस्या का दो दिवस के अन्दर निस्तारण किया जाए। किसानों ने कहा कि जब तक भण्डारण शुल्क की दर कम नहीं की जाती तब तक कोई किसान आलू नहीं निकालेगा। यदि किसी से इसका प्रयास किया तो किसान यूनियन विरोध करेगी। किसानों ने कहा कि समस्या का निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो किसान आन्दोलन के लिए विवष होगें। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रषासन की होगी। किसानों ने जिला उद्यान अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोल्ड स्टोर मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना था कि डीएचओ की मिलीभगत से कोल्ड स्टोर मालिकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की कमर तोडने में जुटे हैं। इस दौरान गीतेन्द्र सिंह यादव, शमषाद, प्रमोद कुमार, सर्वेष कटियार, अली हसन, अजय दुबे, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रमेष चन्द्र, रविन्द्र कटियार, अतुल दुबे, अमन दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।










Post a Comment

Blogger