सम्भल (रामौतार शर्मा )धनारी थाना क्षेत्र के भकरौली में एक युवक जिसकी उम्र 18 वर्ष जोकि 3 दिन पूर्व अपनी बहन बहनोई के यहां अपने बहनोई की बहन की गोद भराई की रसम में आया हुआ था और किसी बात को लेकर और वहां किसी से कोई कहासुनी होने के कारण नाराज हो गया और वह नाराज होकर शराब पीने शराब की दुकान पर चला गया जहां उसने शराब पी और घूमता-फिरता रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और सामने की तरफ से आ रही ट्रेन के आगे गुस्से में कूद पड़ा और आत्महत्या कर ली और बहन बहनोई के काफी देर ढूंढने पर भी रहे युवक नहीं मिला तभी अचानक ड्यूटी कर रही थाना धनारी की पुलिस फोर्स को किसी ने सूचना दी और सूचना पर पहुंची थाना धनारी पुलिस मैं जिसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान भकरौली को दी तो ग्राम प्रधान ने जिस की सूचना तुरंत युवक के बहन बहनोई को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया और जब युवक के बहन बहनोई व परिजनों ने जब वहां जाकर देखा तो उसकी पहचान भकरौली निवासी बिजेंदर गिरी के साले के रूप में हुई जो कि सहसवान तहसील के गांव कौरहि कब बताया जाता है जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और धनारी थाने की पुलिस मृतक को थाने ले आई और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ट्रेन से काटकर युवक की हुई मोत
सम्भल (रामौतार शर्मा )धनारी थाना क्षेत्र के भकरौली में एक युवक जिसकी उम्र 18 वर्ष जोकि 3 दिन पूर्व अपनी बहन बहनोई के यहां अपने बहनोई की बहन की गोद भराई की रसम में आया हुआ था और किसी बात को लेकर और वहां किसी से कोई कहासुनी होने के कारण नाराज हो गया और वह नाराज होकर शराब पीने शराब की दुकान पर चला गया जहां उसने शराब पी और घूमता-फिरता रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और सामने की तरफ से आ रही ट्रेन के आगे गुस्से में कूद पड़ा और आत्महत्या कर ली और बहन बहनोई के काफी देर ढूंढने पर भी रहे युवक नहीं मिला तभी अचानक ड्यूटी कर रही थाना धनारी की पुलिस फोर्स को किसी ने सूचना दी और सूचना पर पहुंची थाना धनारी पुलिस मैं जिसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान भकरौली को दी तो ग्राम प्रधान ने जिस की सूचना तुरंत युवक के बहन बहनोई को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया और जब युवक के बहन बहनोई व परिजनों ने जब वहां जाकर देखा तो उसकी पहचान भकरौली निवासी बिजेंदर गिरी के साले के रूप में हुई जो कि सहसवान तहसील के गांव कौरहि कब बताया जाता है जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और धनारी थाने की पुलिस मृतक को थाने ले आई और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Post a Comment
Blogger Facebook