Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा का सार्वजनिक चुनाव आगामी 24 मई को होने वाला है जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी सक्रियता से जुटी हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आजमी जिनका पैर का अॉपरेशन हुआ है फिर भी बेड रेस्ट करने की अपेक्षा पार्टी के लिए भिवंडी का दौरा करने के लिए पहुंचे। अपने नेता के आगमन पर सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह पाया गया जो सभी ने भव्य स्वागत किया। श्री आजमी धोबी तालाब स्थित पूर्व सपा भिवंडी जिलाध्यक्ष शाने रब खान के बड़े भाई बाबु सेठ के आवास पर शाने रब खान द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी जहां पार्टी के पदाधिकारियों से आजमी ने चुनाव के सिलसिले में बातचीत में कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निसंकोच तन मन से सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए जुट जाएं इस प्रकार से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सपा बुनकरों, किसानों, मजदूरों की पार्टी है जिन्हें न्याय व अधिकार दिलाने के लिए सपा सदैव तत्पर रही है और भविष्य में भी रहेगी इसलिए हम सब को पूरी निष्ठा व साहस के साथ अपने अभियान में कार्यरत रहने की आवश्यकता है।इसी बैठक में आजमी ने शाने रब खान को भिवंडी मनपा चुनाव की कमान सौंप दी है जिससे सपाइयों में विशेष रूप से इनके समर्थकों में जश्न व उत्साह का वातावरण बना हुआ है। उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, प्रख्यात कवि नजर बिजनोरी, शाने रब खान, एस पी यादव, श्रीनारायण तिवारी, आफाक फारूकी, परवेज शेख, शहीम फारूकी, आफताब आलम शेख, मुनव्वर शेख, अलाउद्दीन सरदार, पंकज तिवारी, जावेद शेख आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger