-बोले, प्रदेष में दलितों का उत्पीडन, लूट, हत्या व बलात्कार आम बात
-हिन्दू संगठन खुलेआम कर रहे गुण्डागर्दी
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहानकन्नौज। प्रदेष की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को कटघरे में लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कानून व्यवस्था के साथ प्रदेष में व्याप्त भय, भ्रष्टाचार व हिन्दू संगठनों के गुण्डाराज व जंगलराज से जनता को मुक्ति दिलाने की मांग की गई।
सोमवार को जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेष में भाजपा की सरकार के सत्तारूढ होते ही अराजकता का दौर शुरू हो गया। भाजपा व आरएसएस संगठन के अंग बजरंग दल, विष्व हिन्दू परिषद, युवा मोर्चा एवं हिन्दू युवा वाहिनी आदि संस्थाओं ने कानून व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया है। इस कारण प्रदेष में हत्या, डकैती, अपहरण, बलात्कार की दर्जनों बडी घटनाएं हो चुकी हैं। दलितों तथा कमजोर वर्ग का उत्पीडन शुरू हो गया। आपराधिक तत्व कानून के लिए चुनौती बन गए हैं। अराजकता के कारण भाजपा के सांसद, विधायक एवं उपद्रवी पुलिस कप्तान के आवास में घुस गए। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की पिटाई कर अपमानित किया जा रहा है। अब लगता है कि प्रदेष में जंगलराज है। दो माह की अवधि में सहारनपुर में लगातार तीन गंभीर घटनाएं, सब्बीरपुर व रामनगर में सडक पर बडी लूटपाट, मथुरा में डकैती व हत्याकांड, गे्रटर नोएडा जेवर क्षेत्र में चार महिलाओं के साथ बलात्कार व हत्या, वाराणसी में 10 करोड की डकैती, गोरखपुर में हत्याएं, इलाहाबाद में सामूहिक बलात्कार व हत्या आदि दिल दहलाने वाले कारनामे हुए हैं। प्रदेष सरकार इस प्रकार की निरंतर बढती घटनाओं को रोकने में विफल रही है। इससे समाज का हर वर्ग आतंकित है। संवैद्यानिक मर्यादाएं तोडी जा रही हैं। अपराधी भयमुक्त है। कमजोर हमलावरों के षिकार हैं। प्रदेष मंे समाज व जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। इस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो प्रदेष विकास एवं प्रगति में काफी पीछे चला जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि सामाजिक सद्भाव के बिना विकास संभव नहीं है। इसके अलावा जनपद की प्रमुख घटनाओं का जिक्र ज्ञापन में किया गया। इस दौरान सदर ब्लाक प्रमुख नीलू यादव, राकेष यादव, विनोद, विमल, संदेष यादव, मुस्लिम, अब्दुल हसन, राकेष कटियार, आरएस कठेरिया, देवेन्द्र सिंह, बल्लू, सर्वेष, दरोगा कटियार, अवधेष, प्रमोद, रवी यादव, गुड्डू एहसन, अनुराग तिवारी, कामेष मिश्रा, हारून खां, मूलचन्द्र यादव, अमित मिश्रा, सतेन्द्र यादव, सुभाष शाक्य, अंष पाल, योगेन्द्र सिंह, अली सगीर, अक्कू भदौरिया, मेजर यादव, नितिन, मोहसिन, मो. तौसीफ, मो. सलमान, ज्ञानेन्द्र, रोहित, उमेष सक्सेना, आसिफ आदि मौजूद रहे।
प्रदेष सरकार पर प्रभावी अंकुष लगाया जाए
कन्नौज। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार गिरती साख विरूद्ध व दलित विरोधी तथा बदले की भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही उप्र की भाजपा सरकार पर प्रभावी अंकुष लगाया जाए। जिससे कानून का राज कायम बना रहे। की गिरती साख के विरूद्ध दो माह में ही ध्यान आकृष्ट कराना पड रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष षिल्पी कटियार, जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव,, संजू कटियार, हसीब हसन, भोले कुरैषी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook