भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी महानगरपालिका सार्वजनिक चुनाव के लिए आदर्श आचारसंहिता का पालन करने के लिए राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार भिवंडी मनपा आयुक्त तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.योगेश म्हसे के आदेश पर उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटिल के मार्गदर्शन में आचार संहिता पथक निर्माण किया गया है .उक्त पथक ने रविवार की रात्रि के समय निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत नदीनाका स्थित वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान एक कार में से 43 लाख रुपया नकद जब्त कर लिया है .तथा दूसरी कार्रवाई नारपोली पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत अंजूरफाटा स्थित सोमवार सुबह के समय लगाई गई नाकाबंदी में लगभग 20 लाख रुपया नकद मोटरसाइकिल की डिग्गी से जब्त किया गया है .उक्त दोनों कार्रवाई में कुल लगभग 63 लाख रुपया नकद जब्त किया गया है .उक्त नकद जब्त करने वाली रकम पुलिस के स्वाधीन कर दी गई है .परंतु यह रकम चुनाव उपयोगी थी या कि अन्य व्यवसाय उपयोगी है इसकी जांच इंकम टॅक्स अधिकारियों द्वारा की जाएगी उसके बाद आगे की उचित कार्रवाई जाएगी उक्त प्रकार की जानकारी आचार संहिता प्रमुख शिवाजी पाटिल ने दी है .उक प्रकार की कार्रवाई से चुनाव प्रचार हो रहा है प्रभावित।
Post a Comment
Blogger Facebook