Ads (728x90)

मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज ( संतोष गिरी )

मीरजापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बी0एल0ओ0 द्वारा किया जा रहा नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली वृहदपुनरीक्षण की प्रगति से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है इसे गुणवत्ता के साथ समय के अन्तर्गत त्रृटिहीन तरीके से सम्पन्न करें। उन्होने कहा कि इसमे निर्धारित समय का ध्यान रखा जाये कि कार्य समय से पूरा हो जिलाधिकारी ने कहा कि बी0एल0ओ0 द्वारा सर्वेक्षण का कार्य जो घर-घर जा कर किया जा रहा है उसे कार्य करने के बाद बी0एल0ओ0द्वारा जो परिवर्धन, अपमार्जन, संशोधन सूची जमा किया जा रहा उसे अधिकारी जाॅच कर ले कि जिस मतदाता का नाम मकान नम्बर आयु तथा लिंग सूची में ले लिया गया है। यदि उसमें कोई त्रृटि है तो उसे संशोधित कराये प्रत्येक मतदाता का मकान संख्या का लिखा होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ द्वारा गड़ना करने पर गडना पर्र्ची की तीन प्रति बनाये उस घर के स्वामी का हस्ताक्षर अवश्य कराये तथा एक पर्ची घर के मुखिया को अवश्य दे जो जांच के समय दिखाना आवश्यक है। उन्होने निर्देशित किया कि वे बी0एल0ओ0 व पर्यवेक्षको द्वारा किये गये कार्य का सत्यापन स्वयं जाकर करें तथा गड़ना पर्ची का सत्यापन जरूर करें और यह भी सुनिश्चित करें कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी है उनका नाम पर्ची में जुडा या नही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की गड़ना पर्ची होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी नेे उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे जाॅच कराकर रिर्पोट दे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी स्वयं भी जाकर जाच करें ताकि किसी भी तरह की ़कार्य में त्रुटि न रह जायें उन्होने बडे़ सहज लहजे में कहा कि मुझे त्रुटिहीन निर्वाचक नामावली चाहिएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सूची तैयार करने का काम बेन्डर से कराया जाता है जो कि बाहर करते है उसमें काॅफी त्रुटिया होती है जो कि चुनाव के समय झगडे़ के कारण बनती है। बैठक में उप जिलाधिकारीगण, सहायक निर्वाचन अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ बीएलओ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger