Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)। कैबिनेट मंत्री और उनके समर्थक पूर्व विधायक के खिलाफ रानीगंज भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा ।भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ़ धीरज ओझा ने पूर्व विधायक राम शिरोमणि के खिलाफ रानीगंज थाने में दर्ज कराया शिकायत। रानीगंज विधायक के साथ बगैर अनुमति के पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल ने इलाके में लगाई होर्डिंग।विधायक के नाम और पद का गलत इस्तेमाल कर गैरकानूनी कार्य कराने का राम शिरोमणि पर आरोप। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के खिलाफ विधायक ने की संगठन में लिखित शिकायत। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह पर विधायक के इलाके में अनायास विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने का आरोप।।

Post a Comment

Blogger