Ads (728x90)

-पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हुए दो उपनिरीक्षक व कुक को किया सम्मानित



मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी



मीरजापुर। जिले में तैनात दो उपनिरीक्षकों व एक कुक को पुलिस कार्यालय में सम्मानित करते हुए उनके दीर्घायु व निरोग जीवन की शुभकामना देते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जवान कभी अवकाश नहीं लेता, वह भले ही सर्विस से अवकाश लेता है लेकिन जीवन में सर्विस के बाद भी वह समाज के प्रति अपनी सेवांए देता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान हो या अधिकारी सभी को समाजहित में कार्य करने के साथ निरंतर यह प्रयास करना चाहिए कि उनकी भूमिका सर्विस के बाद भी बनी रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक रूपनारायण सिंह एवं कुक रामचन्द्रर को शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के अधिकांश देयकों का भुगतान कराते हुए उन्हें आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कहा वह जहां कभी भी रहेगें जवानों की जो भी शिकायत और समस्या होगीं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। इस माके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाशस्वरूप् पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्र कुमार तिवारी, सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger