पीएम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन
कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।कन्नौज। सडक पार कर दुकान पर जा रहे युवक को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
थाना व कस्बा सौरिख के सकरावा रोड संजय नगर निवासी 30 वर्षीय राकेष पुत्र रामेष्वर दयाल बाल्मिीकि बुधवार सुबह सडक पार कर दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो कार संख्या यूपी 74 क्यू- 5051 ने अनियंत्रित होकर एक भैंस को टक्कर मारने के बाद युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगांे की भीड एकत्र हो गई। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook