बाँदा, हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष खुशवाहा
बांदा से हमीरपुर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की बस की स्टेरिंग फेल होने से जसपुरा के पास पुलिया से टकराने से अनियंत्रित हो कर खांई में गिरी बस 11000 की हाईटेंशन बिद्युत लाइन की तार से टकराते ही बस में आग लग गयी और यात्रियों से भरी बस में अगा लग गयी जिससे 25 लोगों के मरने और 35 लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बांदा जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड से राज्य सड़क परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की बस नं0यूपी टी/0076 सवारी ले कर हमीरपुर जा रही थी। बस जैसे ही जसपुरा के पहले ही एक पुलिया के पास पहंची कि बस की स्टेरिंग फेल हो गयी और बस पुलिया के खम्भे से टकरा गयी और 11000 केबी की हाईटेंशन बिद्युत तारों से टकराने के बाद बस धू-धू कर जल उठी। बस में 60 यात्री यात्रा कर रहे थे। जिसमें 25 यात्रियो के बस के अन्दर जल कर मर जाने और 35 यात्रियों के घायल होने की खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पहले बांदा में आयोजित मण्डलीय कानून ब्यवस्था की समीक्षा बैठक से चन्द मिनटों पहले बड़ा हादसा हो गया।
हादसे के दौरान कुछ यात्री बस की खिडकियों से निकल भागे उनकी जान बच गयी और 25 यात्री बस के साथ जिन्दा जल गये। घटना की खबर पर मौके पर पहंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया जहां सीएम आदित्यनाथ योगी जिला अस्पताल में घायलों से मिल उनका हाल चाल जाना और उनके स्वस्थ्य होने की ईस्वर से कामना किया और सीएमओ को सभी सुविधांएए मुहैया कराने का आदेश दिया।
बांदा से हमीरपुर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की बस की स्टेरिंग फेल होने से जसपुरा के पास पुलिया से टकराने से अनियंत्रित हो कर खांई में गिरी बस 11000 की हाईटेंशन बिद्युत लाइन की तार से टकराते ही बस में आग लग गयी और यात्रियों से भरी बस में अगा लग गयी जिससे 25 लोगों के मरने और 35 लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बांदा जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड से राज्य सड़क परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की बस नं0यूपी टी/0076 सवारी ले कर हमीरपुर जा रही थी। बस जैसे ही जसपुरा के पहले ही एक पुलिया के पास पहंची कि बस की स्टेरिंग फेल हो गयी और बस पुलिया के खम्भे से टकरा गयी और 11000 केबी की हाईटेंशन बिद्युत तारों से टकराने के बाद बस धू-धू कर जल उठी। बस में 60 यात्री यात्रा कर रहे थे। जिसमें 25 यात्रियो के बस के अन्दर जल कर मर जाने और 35 यात्रियों के घायल होने की खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पहले बांदा में आयोजित मण्डलीय कानून ब्यवस्था की समीक्षा बैठक से चन्द मिनटों पहले बड़ा हादसा हो गया।
हादसे के दौरान कुछ यात्री बस की खिडकियों से निकल भागे उनकी जान बच गयी और 25 यात्री बस के साथ जिन्दा जल गये। घटना की खबर पर मौके पर पहंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया जहां सीएम आदित्यनाथ योगी जिला अस्पताल में घायलों से मिल उनका हाल चाल जाना और उनके स्वस्थ्य होने की ईस्वर से कामना किया और सीएमओ को सभी सुविधांएए मुहैया कराने का आदेश दिया।
Please published Articles and News
ReplyDelete