Ads (728x90)

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


भिवंडी। एम हुसेन । शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के नूरीनगर क्षेत्र निवासी 10 वर्षीय लडके को चॉकलेट का लालच दिखाकर एक नराधम द्वारा जबरदस्ती अनैसर्गिक अत्याचार करने की घटना काली पहाडी के पीछे घटित हुई है .उक्त घटना से क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है . इस प्रकरण में पीडित लडके की मां ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। लडके के साथ घटित प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लिया और नराधम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शकील शब्बीर अन्सारी (26) नामक नराधम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने पाच दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित लडका भिवंडी के आजादनगर क्षेत्र में रहने वाले कक्षा 5 वीं का छात्र है .नराधम शकील यह पीडित लडके का परिचित था इसलिए 20 अप्रैल को दोपहर के समय ' तुझे चॉकलेट दिलाता हूं तू मेरे साथ चल ' यह कहकर पीडित लडके को नूरीनगर से पाईपलाईन के समीप काली पहाडी के पीछे ले गया और उसके साथ अनैसर्गिक अत्याचार किया . और धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को बताया तो तुझे जान से दूंगा .नराधम से किसी प्रकार पीडित लडके ने जान छुडाकर घर पहुंचा .परंतु जान से मारने की धमकी के भय से पीडित ने घटी घटना के संदर्भ में परिजनों को नहीं बताया .उसके बाद असह्य वेदना शुरू हो गई जिसकी मां ने जांच की तो घटित अत्याचार प्रकार प्रकाश में आया .रविवार को नराधम शकील के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने नराधम शकील को गिरफ्तार कर लिया। नराधम को भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने 13 अप्रैल तक .पुलिस हिरासत में भेज दिया है इसकी विस्तृ जांच पुउनि बी.डी.रिंजेड कर रहे हैं .।

Post a Comment

Blogger