-दो बाइक व 850 लीटर चोरी का डीजल बरामद
फोटो 1 व 2 परिचय-खुलासा करते एसपी व टेंपो में लदा पकडा गया डीजल
कन्नौज (अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज)।
कन्नौज। हाइवे पर खडे वाहनों व रेलवे ट्रैक पर खडी ट्रेन से डीजल, पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाष कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अपाचे बाइक व 850 लीटर बरामद किया गया।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक हरीष चन्दर ने घटना का खुलासा किया। गौरतलब है कि 5-6 मई 17 की रात्रि जसोदा रेलवे स्टेषन पर खडी मालगाडी के इंजन के डीजल टैंक का ताला तोडकर 1300 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया था। इसके खुलासे के लिए एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। बदमाषों को मुखबिर की सूचना पर जलालपुर पनवारा के समीप नाकाबंदी कर दबोच लिया गया। पकडे गए दो अपाचे सवार बदमाषों मटरू उर्फ षिव कुमार, राजकुमार यादव उर्फ गुड्डू पुत्रगण राम आसरे निवासीगण धनसुआ थाना फतेहगढ, धर्मपाल यादव पुत्र गंगा सिंह निवासी चांदपुर नवादा, कन्नौज व हषरत अली पुत्र अषरफ अली निवासी जैदीपुर थाना माधवगंज जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सेन्ट्रो कार सवार बदमाष भागने में सफल रहे। पकडे गए बदमाषों की निषादेही पर 850 लीटर बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कन्नौज व आसपास के जिलों में डीजल व पेट्रोल चोरी की कई घटनाएं कबूल की हैं। पुलिस फरार अभियुक्तों मनोज पुत्र पातीराम, टीटू निवासीगण मटौली माफी थाना सांडी जनपद हरदोई, विधायक मंजीत नामक व्यक्ति का भाई व विषाल उर्फ लड्डू पुत्र प्रदीप बाथम की तलाष में जुट गई है। एसपी ने बताया कि उपरोक्त बदमाष गैंग बनाकर रात्रि में होटल एवं ढावा पर खडे ट्रकों एवं अन्य वाहनों से अपने गाडी को पास में लगाकर डीजल निकालने वाली मषीन लगाकर तेल की चोरी कर उसे ले जाकर बेंच देते थे।
Post a Comment
Blogger Facebook